स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज के लिए एडमिशन, 8 जुलाई को निकलेगी मेरिट सूची

रामकुमार नायक/महासमुंद: छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के अंतर्गत, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल की एक महत्वपूर्ण सफलता के बाद, महासमुंद जिले को एक और सौगात मिली है. अब महासमुंद में स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय का शुभारंभ हो गया है. यह महाविद्यालय रविशंकर विश्वविद्यालय के पोर्टल में सरल क्रमांक संख्या 938 पर दर्ज है.सत्र 2023-24 के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं बी.ए., बी.एस.सी. (गणित), कम्प्यूटर साइंस, और बी.कॉम कम्प्यूटर के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
8 जुलाई को निकाली जाएगी मेरिट लिस्ट
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रीता पांडेय ने बताया कि छात्रों के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 4 जुलाई से रविशंकर विश्वविद्यालय के वेबसाइट पोर्टल पर शुरू हो गई है. महाविद्यालय की ओर से प्रथम मेरिट सूची 8 जुलाई को जारी की जाएगी. मेरिट सूची के संबंध में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय मचेवा के कार्यालय में प्रातः 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सहायता प्रदान की जाएगी.
240 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रीता पांडेय ने बताया कि इस सत्र में अंग्रेजी साहित्य, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र आदि के तहत बीए और गणित, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन आदि के तहत बीएससी पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी. इस सत्र में कुल 240 सीटें स्वीकृत की गई हैं, जिनमें 90 सीटें बीए (कला संकाय) में, 60 सीटें बीएससी (गणित) में, 60 सीटें बीएससी कंप्यूटर साइंस में और 60 सीटें बीकॉम कंप्यूटर एप्लीकेशन में शामिल हैं.
महासमुंद जिले को मिली सौगात
प्रदेश सरकार ने निजी और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों से कक्षा 12वीं पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी माध्यम में उच्च शिक्षा जारी रखने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस दृष्टि से, प्रदेश के चार चयनित महाविद्यालयों में इस सत्र से अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण की शुरुआत की जाएगी. महासमुंद जिला भी इसमें शामिल है.
.
Tags: Chhattisagrh news, Latest hindi news, Local18, Mahasamund News
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 23:54 IST