जिलादेशधर्मब्लाकमनोरंजनमुख्य समाचारराजनीतिराज्यविज्ञानव्यापार/अर्थव्यवस्ताशिक्षास्थानीय समाचारस्वास्थ

आप इंस्टाग्राम पर ऐसी reel भूलकर भी मत डालना, नहीं तो मांगनी पड़ेगी सरेआम माफी

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. छत्तीसगढ़ समेत देशभर में रील बनाने का ट्रेंड चल रहा है. रील बनाने के चक्कर में युवा कुछ भी कर रहे हैं. कई बार रील का ये मामला ऐसा मोड़ ले लेता है की लेने के देने पड़ जाते हैं. बिलासपुर से भी एक मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़के ने रियल की बंदूक लेकर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. रील में युवक पिस्टल लेकर खुद को डॉन बताते हुए एक्टिंग कर रहा है.

मामले में ट्विस्ट तब आया जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और फिर बिलासपुर पुलिस तक पहुंचा. वीडियो वायरल होने के बाद युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर कर माफी मांगी है. आरोपी युवक ने अब इस तरह की रील कभी नहीं बनाने का भी वादा किया है.

माफ़ी मांगते दिखे युवा 

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में हाल ही में एक युवक का रील सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. रील वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक की आईडी से युवक का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया. युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस की कार्रवाई के बाद युवक ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में यह शख्स, लोगों से माफी मांगते हुए दिख रहे है. इसके साथ ही, युवक ने अन्य लोगों को ऐसी वीडियो न बनाने की सलाह दी है.

बाइक स्टंट भी है चलन में 

आपको बता दें कि इन दिनों बिलासपुर में बाइक स्टंट के अलावा कई प्रतिबंधात्मक वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे वीडियो बनाने वालों पर पुलिस भी सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई का डर भी कई जगहों पर देखा जा रहा है. हालांकि कई लोग बेखौफ होकर ऐसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में यूजर्स को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस यूजर की आईडी से उसका पता लगाकर सख्त कार्रवाई कर रही है. साथ-साथ युवाओं को हिदायद भी दी जा रही है.

.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18

FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 07:01 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}