क्राइमजिलादेशब्लाकमनोरंजनमुख्य समाचारराजनीतिराज्यलाइफस्टाइलविज्ञानव्यापार/अर्थव्यवस्ताशिक्षास्थानीय समाचारस्वास्थ

India’s Got Talent Season 10 में दिखेंगे छत्तीसगढ़ी बच्चे..बादशाह, शिल्पा शेट्टी ने किया सिलेक्ट

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. देश की अजब-गजब प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला टीवी शो “India’s Got Talent” पूरे देश और दुनिया में देखा जाता है. इस शो में एक से बढ़कर एक कलाकार, आर्टिस्ट, डांसर, सिंगर, करतब करने वाले और हैरतंगेज कारनामे करने वाले लोग आते हैं. ये लोग अपनी प्रतिभाओं से सबका दिल जीत लेते हैं और अब छत्तीसगढ़ के कुछ युवा खिलाड़ी भी इस टैलेंट शो में जल्द ही दिखेंगे.

इंडिया गाट टेलेंट सीजन 10 के लिए पूरे भारत में भिन्न-भिन्न टैलेंटों की सिलेक्शन प्रक्रिया चल रही है. कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, और भारत के बड़े-छोटे शहरों के लाखों हुनरबाजों ने अपने अपने हुनर का प्रदर्शन किया है. इन्हीं में से 120 कंटेस्टेंट्स का चयन टीवी राउंड के लिए हुआ है. अब इन चुने गए प्रतिभागियों की शूटिंग मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में चल रही है. यह शूटिंग 25 जून से 9 जुलाई 2023 तक चलेगी.

16 खिलाड़ियों का हुआ है चयन

खास बात यह है कि टीवी राउंड के लिए चुने गए प्रतिभागियों में छत्तीसगढ़ के 16 मलखंभ खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है. यह बड़े ही हर्ष और गौरव की बात है क्योंकि इतने बड़े नेशनल प्लेटफॉर्म में ऐसा कम ही होता है जब छत्तीसगढ़ के लोग इसमें दिखाई देते हैं.

अगले राउंड के लिए किया सिलेक्ट

इंडिया गाट टेलेंट के लिए छत्तीसगढ़ के 16 मलखंभ खिलाड़ियों की सीनियर-जूनियर टीम ने भाग लिया था. 2 जुलाई को इनका प्रेजेंटेशन और सिलेक्शन राउंड चला. इसमें जज किरण खेर, बादशाह, और शिल्पा शेट्टी थे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मलखंभ की दोनों टीमों को अगले राउंड के लिए सिलेक्ट कर लिया है. इसका प्रसारण बहुत जल्द सोनी टीवी चैनल पर किया जाएगा.चयनित हुई टीम में पारस यादव, नरेंद्र गोटा ,फूलसिंह सलाम,श्याम लाल,राजू कर्मा,राजेश सलाम, राजेश कोर्राम, अजमद फरीदी,सुरेश कुमार पोटाई,प्रकाश वरदा,समीर शोरी, सुभम पिटाई,नरेश वरदा,प्रसन्नजीत मरकाम, रोशन पोटाई और कोच मनोज प्रसाद शामिल हैं.

राजा-महाराजाओं ने की थी शुरआत

आपको बता दें कि मलखंभ एक अत्यंत प्राचीन खेल है जो भारत में खेला जाता है. यह खेल राजा-महाराजाओं की ओर से अपने सैनिकों के बीच खेलने के लिए आयोजित किया जाता था, जिससे सैनिकों का जोश बढ़ता और हर्षोल्लास बना रहता था. इसके साथ ही यह आम जनता और सैनिकों के मनोरंजन का स्रोत भी था. आजकल मलखंभ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने भी कई प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा किया है.

.

Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18

FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 15:20 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}