जिलादेशधर्मब्लाकमनोरंजनमुख्य समाचारराजनीतिराज्यविज्ञानव्यापार/अर्थव्यवस्ताशिक्षास्थानीय समाचारस्वास्थ

क्या आपने अब तक नहीं बनवाया आयुष्मान कार्ड ? तो देर मत कीजिए

रामकुमार नायक/महासमुंद: छत्तीसगढ़ में आमजन के लिए कई योजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान भारत योजना प्रमुख है. इस योजना के अंतर्गत आम नागरिकों को इलाज के दौरान लाभ प्राप्त होगा. इस दिशा में, प्रत्येक ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं और ग्रामसभाओं को आयोजित किया जा रहा है. महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने इस संदर्भ में जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को विशेष ग्राम सभा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे सुनिश्चित होगा कि शत-प्रतिशत आमजन को आयुष्मान कार्ड मिलें और गंभीर बीमारियों के इलाज में कोई परेशानी न हो. महासमुंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने 7 जुलाई को जिले के प्रत्येक ग्राम में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए विशेष ग्रामसभा आयोजित की है, जिससे शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने की सुनिश्चितता होगी.

जिले में मार्च 2021 से च्वाइस सेंटरों में पंजीयन शुरू हुआ है. बीच में कोरोना की दूसरी लहर के कारण कार्य बाधित हो गया था. उसके बाद से पंजीयन प्रक्रिया धीमी ही चल रही है. आयुष्मान कार्ड प्रभारी ओमप्रकाश धुरंदर ने बताया कि कार्ड बनाने का काम लगातार जारी है. पिछले दिनों सर्वर में समस्या के कारण कार्य प्रभावित हुआ था. स्कूलों के करीब 1 लाख बच्चों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं. इनका भी कार्ड विशेष ग्रामसभा में बनाया जाएगा.

5 लाख तक इलाज की मुफ्त सुविधा

बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के माध्यम से लोगों को सहायता देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है प्रधानमंत्री जन-आरोग्य आयुष्मान भारत योजना. जिला आयुष्मान कार्ड प्रभारी श्री ओमप्रकाश धुरंदर ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत, BPL कार्डधारियों को 5 लाख रुपए तक और APL कार्डधारियों को 50 हजार रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है. इसके लिए पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड जरूरी होते हैं. आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया विभिन्न च्वॉइस सेंटरों में जारी है और जिला अस्पताल में भी पंजीकरण किया जा रहा है.

.

Tags: Chhattisgarh news, Latest hindi news, Local18, Mahasamund News

FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 22:36 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}