यहां आम की चाहत ने ले ली युवक की जान, घर वाले कुछ समझ पाते इसके पहले…

रामकुमार नायक/रायगढ़ : आम की चाहत ने एक युवक की जान ले ली. सुनकर जरुर आश्चर्य लग रहा होगा लेकिन यह बात बिल्कुल सही है. दरअसल, रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमरगा में कल यानी बुधवार की सुबह आम तोड़ने पेड़ पर एक युवक चढ़ गया था. हाल ही में हुए बारिश की वजह से पेड़ गीला था. जिसकी वजह से आम पेड़ पर चढ़े युवक का पैर फिसल गया और पेड़ से गिरकर युवक की मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जमरगा में बुधवार की सुबह 21 वर्षीय रोहित राठिया पिता रविशंकर राठिया अपने गांव के ही एक आम के पेड़ में चढ़कर आम तोड़ रहा था.
इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे जमीन में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद गांव के ग्रामीणों ने युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी जिसके बाद एक निजी वाहन के जरिये घायल युवक को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पेड़ के गिरने के दौरान युवक के सीने और सिर में गंभीर चोट आई थी. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. बहरहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम से भेजते हुए इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में ले लिया है.
.
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 23:24 IST