झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए आने वाले दिनों में मौसम का हाल

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. सावन के आते ही प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है. बिलासपुर में काले घने बादल छाए हुए हैं. बुधवार की रात को भी झमाझम बारिश हुई. इसके बाद भू अभिलेख शाखा ने 37.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया है. वहीं आज भी यही स्थिति बनी है. बदलते मौसम और अच्छी बारिश से तापमान में गिरावट भी देखी जा सकती है.
मौसम विज्ञानी डॉ. एचपी चंद्रा की मानें तो मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, चूरू, गुना, सीधी, अंबिकापुर, बालासोर और उसके पास दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर बंगाल की खाड़ी और उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है.
अगले 3 दिनों तक होगी बारिश
यह दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ऊंचाई के साथ झुका हुआ है. जिसके प्रभाव से अब अगले दो तीन दिनों तक वर्षा की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ सिराज खान की मानें तो बिलासपुर में वर्षा को लेकर स्थिति अनुकूल बनी हुई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है लेकिन तापमान में गिरावट जरूर देखी जा सकती है. वहीं शहर के लोगों को उमस से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.वहीं प्रदेश में 7 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज चमक के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है.
शहर के कई इलाकों में भरा पानी
आपको बता दें कि एक दिन पहले हुई वर्षा के चलते शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. श्रीकांत वर्मा मार्ग सहित, पुराना बस स्टैंड, व्यापार विहार, तोरवा, सरकंडा और तिफरा क्षेत्र के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग की मानें तो पानी व जलभराव से बचने आवश्यक उपाय करने होंगे. मानसून की शुरुआत हुई है वहीं आने वाले दिनों में अधिक बारिश होने से शहर में जलभराव एक बड़ी समस्या होगी. जिससे निपटना निगम के लिए चुनौतीपूर्ण होगा.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Heavy rain alert
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 19:18 IST