जिलादेशब्लाकमनोरंजनमुख्य समाचारराजनीतिराज्यलाइफस्टाइलविज्ञानव्यापार/अर्थव्यवस्ताशिक्षास्थानीय समाचारस्वास्थ

PM Modi Raipur Visit: पीएम मोदी छत्‍तीसगढ़ को आज देंगे सौगात, देखें शेड्यूल

रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य को बड़ी सौगात देंगे. वे विशेष विमान से सुबह 10:45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां 2 घंटे के लिए रुकेंगे. इस दौरान वे 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा साइंस कॉलेज में वे विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. वीके सिंह, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. मनसुख मांडवीया होंगे. इनके अलावा, सीएम भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे. इन कार्यक्रमों के लिए साइंस कॉलेज में अलग-अलग डोम की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी दोपहर 12.40 बजे रायपुर से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे. इस बीच कोरबा से बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर रवाना हो गए हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी की विशाल आमसभा में शामिल होंगे. पीएम मोदी की सभा में लाइटर, माचिस, थैले जैसे चीजों को लेकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा. पूरे इलाके में पुलिस खुफिया चैकिंग अभियान चला रही है. पुलिस थानों में लिस्टेड बदमाशों के अलावा यहां आकर रुकने वालों की भी जानकारी जुटा रही है. पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. पीएम मोदी के हेलीपेड से सभा स्थल तक पहुंचने वाली सड़क पर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

  • 6-लेन सरगी बासनवाही (एनएच 130 सीडी) लागत- 1471 करोड़, लंबाई- 57 किमी
  • 6-लेन झांकी- सरगी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1368 करोड़, लंबाई- 43 किमी
  • विशाखापट्‌टनम कॉरिडोर, बासनवाही-मारंगपुरी (एनएच 130 सीडी) लागत- 1307 करोड़, लंबाई- 25 किमी

पीएम मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  • रायपुर-खरियार रोड रेललाइन दोहरीकरण, लागत- 750 करोड़, लंबाई- 103 किमी
  • फोरलेन बिलासपुर- पतरापाली, एनएच-130, लागत- 1261 करोड़, लंबाई-53 किमी
  • रावघाट प्रोजेक्ट में केवटी-अंतागढ़ लाइन, लागत- 290 करोड़, लंबाई- 17 किमी
  • इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, कोरबा, क्षमता-17 हजार एलपीजी सिलेंडर प्रतिदिन
  • फोरलेन रायपुर- कोड़ेबोड़ खंड, एनएच-30, लागत- 988 करोड़, लंबाई-33 किमी

.

Tags: Chhattisgarh news, Narendra modi, Raipur news

FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 07:16 IST

Source

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}