PM मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे BJP नेताओं की कार दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

(सुजीत शाह) रायपुर.मनेन्द्रगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जा रहे बीजेपी नेताओं की कार 7 जुलाई को दुर्घटना का शिकार हो गई. हादसे के बाद कार में सवार सभी 6 कार्यकर्ता घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब बीजेपी नेताओं की कार केंदा घाटी के पास करीआम पहुंची. यहां उनकी कार के टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. दूसरी ओर, गरियाबंद से पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रायपुर रवाना हो गए हैं. यहां से करीब पांच हजार बीजेपी कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा में शामिल होंगे. यहां जोरदार बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच कार्यकर्ताओं में उत्साह है. ये कार्यकर्ता सैकड़ों गाड़ियां लेकर सभी स्थल की ओर रवाना हुए.
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ राज्य को बड़ी सौगात देंगे. वे विशेष विमान से सुबह 10:45 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां 2 घंटे के लिए रुकेंगे. इस दौरान वे 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा साइंस कॉलेज में वे विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉ. वीके सिंह, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी, डॉ. मनसुख मांडवीया होंगे. इनके अलावा, सीएम भूपेश बघेल, उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इन चीजों को लेकर जाने पर पाबंदी
परियोजनाओं की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी आमसभा को संबोधित करेंगे. इन कार्यक्रमों के लिए साइंस कॉलेज में अलग-अलग डोम की व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी दोपहर 12.40 बजे रायपुर से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना होंगे. इस बीच कोरबा से बीजेपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रायपुर रवाना हो गए हैं. वे प्रधानमंत्री मोदी की विशाल आमसभा में शामिल होंगे. पीएम मोदी की सभा में लाइटर, माचिस, थैले जैसे चीजों को लेकर आने वालों को प्रवेश नहीं मिलेगा.
पुलिस का खुफिया चैकिंग अभियान
पूरे इलाके में पुलिस खुफिया चैकिंग अभियान चला रही है. पुलिस थानों में लिस्टेड बदमाशों के अलावा यहां आकर रुकने वालों की भी जानकारी जुटा रही है. पीएम मोदी की सभा को लेकर एसपीजी के अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. पीएम मोदी के हेलीपेड से सभा स्थल तक पहुंचने वाली सड़क पर विशेष टीमें तैनात की जाएंगी.
.
Tags: Chhattisgarh news, Raipur news
FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 09:00 IST